UP TGT Physical Education Syllabus : यहां से आते हैं सबसे अधिक प्रश्न
नमस्कार दोस्तों In Hindi Media में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है । अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और UP TGT की तैयारी कर रहे हैं तो आप सही जगह पर है, क्योंकि हम इस लेख में UP TGT physical education syllabus 2025 , UP TGT physical education Exam pattern 2025 को लेकर गहन चर्चा करने वाले हैं । और UP TGT UPSESSB Exam क्या है ? UP TGT Exam कितने नम्बर का होता है ? इस परीक्षा में Negative Marking होता है कि नहीं ? जैसे अनसुलझे प्रश्नो पर बात कर इन विषयों को स्पष्ट करने वाले हैं ।
1. UP TGT physical education exam pattern 2025 ( यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा परीक्षा प्रणाली ) :
विषय प्रश्न अंक समय
शारीरिक शिक्षा 125 500 2 घण्टे
नोट -
• सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
• प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
• ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है ।
• समय सीमा 2 घण्टे निर्धारित है ।
• सभी प्रश्न करना अनिवार्य है ।
2 . UP TGT physical education syllabus ( यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम ) :
१ . शारीरिक शिक्षा के सिद्धांत एवं शिक्षा मनोविज्ञान :-
• परिभाषा , उद्देश्य , लक्ष्य
• शारीरिक जैविक आधार
• वंशानुक्रम एवं वातावरण गुण
• पुरुष एवं महिला में अंतर शेल्डन एवं कस्नर द्वारा वर्गीकरण
• सामाजिक आधार परिवार समुदाय
• विद्यालय व्यक्तिगत अंतर
• प्रेरणा सीखने का सिद्धांत
• सीखना एवं सीखना स्थानांतरित करने का नियम
• शारीरिक शिक्षा के विशेष सदर्भ में
• शारीरिक शिक्षा के संगठन विधि
• पर्यवेक्षक संगठन का अर्थ और प्रशासन
• शारीरिक शिक्षा के महत्व एवं निर्देशन सिद्धांत
• शारीरिक शिक्षा की सुविधाएं और उनका स्तर
• खेल मैदान व्यायाम शाला
• कर्मचारी और नेतृत्व
• समय सारणी का निर्माण वित्त एवं बजट
• विधि के अर्थ एवं महत्व तथा प्रभावित करने वाले तत्व
• पाठ निर्माण प्रतियोगिता और खेलकूद समारोह लीग नाट , आउट इटयूरल , इक्ट्रामूरल दिवस ।
२. कोचिंग के सिद्धांत :-
• खेलकूद मैदान के इतिहास एवं विकास
• फुटबॉल , हॉकी , वालीबाल , बास्केटबाल , कबड्डी , खो-खो , दौड़ , कूद के खेल मैदान का आकार एवं चिन्हित करना
• स्तरीय उपकरण नियम एवं नियमों का विवेचन ।
• इन खेलों के अधिकारियों का कर्तव्य
• कोच का व्यक्तिगत गुण योग्यता
३ . शरीर संरचना का व्यायाम :-
• शरीर के रचना की व्यवस्था
• शरीर में मांसपेशियों के प्रकार एवं अंतर
• रक्त संचरण एवं स्वशन तंत्र , पाचन तंत्र और विशेष संवेदन अंग
• त्वचा , आंख और कान
• व्यायाम का रक्त संचार और स्वशनतंत्र पर प्रभाव मांसपेशियों में परिवर्तन एवं सिकुड़न
• खिलाड़ियों के चोट की देखरेख एवं स्वास्थ्य शिक्षा शारीरिक शिक्षा में कैनसियोलोजी की भूमिका और परिभाषा
• शरीर एवं जोड़ोकी रचना एवं प्रकार
• शरीरकी मूलभूत गतियां
• खिलाड़ियों के सामान्य चोट
• जल निदान , विद्युत निदान
• स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले तत्व
• सामान्य संक्रमण रोग , व्यक्तिगत स्वच्छता
• सार्वजनिक स्वास्थ्य
• प्रशासन विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं उसकी समस्या
• संतुलित आहार
४. मनोरंजन के लिए कैंप लगाना :
• मनोरंजन की परिभाषा विषय क्षेत्र एवं महत्व
• योजना , नियोजन , नेतृत्व
• कैंप के प्रकार , कैंप की स्थिति
• कार्यक्रम एवं मूल्यांकन
• भारत में स्वतंत्रता के पूर्व एवं पश्चात शारीरिक शिक्षा में शिक्षकों के प्रशिक्षणो हेतु संस्थान
• खेलकूद पुरस्कार
निष्कर्ष :
उपरोक्त पंक्तियों में हमने यूपी टीजीटी परीक्षा के शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है । अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और शारीरिक शिक्षा विषय से अपनी तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा । क्योंकि इस लेख में हमने UP TGT physical education syllabus 2025 और exam pattern से सम्बंधित सभी सवालों का जवाब दिया है ।