UP TGT PGT HINDI SYLLABUS : पीजीटी हिन्दी का नया पाठ्यक्रम

UP TGT PGT HINDI SYLLABUS : पीजीटी हिन्दी का नया पाठ्यक्रम 

UP TGT PGT HINDI SYLLABUS : पीजीटी हिन्दी का नया पाठ्यक्रम


नमस्कार दोस्तों आज मैं UPSESSB के द्वारा करवाए जाने वाले यूपी पीजीटी (UP PGT) शिक्षक भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली के बारे मे संक्षिप्त रूप से जानकारी देने वाला हूं। अतः जो भी विद्यार्थी आगामी यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं या परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाला है । 

क्योंकि हम इस लेख के माध्यम से यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी तरह की जानकारी जैसे कि UP PGT Hindi syllabus क्या है? UP PGT Hindi Exam pattern क्या है ? UP PGT Hindi syllabus PDF download कहां से करें ? या फिर यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा कितने नम्बर का होता है ? , यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है या नहीं ?  UP PGT Exam कितने अंकों का होता है ?  साझा करने वाले हैं। 


1 . UP PGT Hindi Exam pattern : 

 • विषय - हिन्दी 

 • कुल प्रश्न - 125 

 • कुल अंक- 425 

 • समय - 120 मिनट ( 2 घण्टे ) 

 • नकारात्मक अंकन - नहीं 

 • परीक्षा प्रारुप - बहुविकल्पीय 

 • प्रत्येक सही प्रश्न का अंक - 3.4 


2. UP PGT Hindi syllabus ( यूपी पीजीटी हिन्दी पाठ्यक्रम ) :-

1. हिन्दी साहित्य का इतिहास : 

 आदिकालीन साहित्य की प्रमुख प्रवृत्तियां , भक्ति काव्य , संत काव्य , सूफी काव्य , राम भक्ति काव्य  , कृष्ण भक्ति काव्य , रीतिकाव्या धारा , रीतिबद्ध , रीतिमुक्त , रीति सिद्ध , भारतेंदु युग ,द्विवेदीयुग , छायावाद , प्रगतिवाद , प्रयोगवाद , नयी कविता  । 

2. गद्य साहित्य का विकास :

निबंध , नाटक , कहानी , उपन्यास , आलोचना , हिंदी की लघु विधाओं का विकासात्मक परिचय , जीवनी ,  संस्मरण , आत्मकथा , रेखाचित्र , यात्रा साहित्य , गद्यकाव्य एवं व्यंग्य । 

3. काव्यशास्त्र :

अवयव भेद , रस , छंद , अलंकार , काव्य गुण ,काव्य  दोष , शब्द शक्तियां ।

4. भाषाविज्ञान : 

हिंदी की उपभाषाएं , विभाषाएं , बोलियां , हिंदी शब्दसंपदा ।

5. व्याकरण : 

हिंदी की वर्तनी , संधि , समास , लिंग , वचन, कारक , विराम चिह्नों का प्रयोग , पर्यायवाची शब्द , विलोम शब्द , वाक्यांश के लिए एक शब्द , वाक्य शुध्दि , मुहावरा ,  लोकोक्ति ।


( 1) संस्कृत साहित्य : 

संस्कृत साहित्य के प्रमुख रचनाकार एवं उनकी रचनाएं , भास , कालिदास , भारवि , माघ , डंडी , भवभूति , श्री हर्ष , विश्वनाथ , राजशेखर । 

( २ ) व्याकरण : 

संधि , स्वर संधि , व्यंजन संधि , विसर्ग संधि , समास , विभक्ति , प्रत्यय , शब्दरूप , धातुरूप , काल , अनुवाद । 

निष्कर्ष - 

उपरोक्त लेख मे हमने यूपी टीजीटी हिन्दी के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के बारे मे जानकारी दी है । आशा करता हु की आपके लिए  यह जरूर उपयोगी हो । क्योंकि इस लेख के माध्यम से हमने यूपी पीजीटी परीक्षा का सिलेबस क्या है? क्या पीजीटी परीक्षा नेगेटिव मार्किंग है? क्या यूपी पीजीटी में कोई इंटरव्यू है? पीजीटी में कितने पेपर होते हैं? क्या पीजीटी के लिए टीईटी अनिवार्य है? पीजीटी योग्यताएं क्या हैं? क्या पीजीटी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है? पीजीटी टीचर सैलरी कितनी होती है? क्या पीजीटी टीचर को लेक्चरर कहा जाता है? जैसे सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है । 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने