UP TGT Exam pattern Hindi | UP TGT Hindi syllabus | यूपी टीजीटी परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 ,


नमस्कार दोस्तों In Hindi Media में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, UP TGT Hindi syllabus  तथा UP TGT Hindi Exam pattern के बारे में जो विद्यार्थी UP TGT की तैयारी करना चाहते हैं उनके दिमाग में कई तरह के प्रश्न उठते रहते हैं जैसे कि,
UP TGT Hindi का Syllabus क्या है? 
UP TGT Hindi का Exam pattern क्या है? 
UP TGT Hindi Exam कितने नम्बर का होता है?
UP TGT Hindi Exam में नकारात्मक अंकन होता है कि नहीं?  तो आज हम इस लेख के माध्यम से इन्ही प्रश्नो का उत्तर देने वाले हैं  

UP TGT Exam pattern Hindi | UP TGT Hindi syllabus |  यूपी टीजीटी परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 ,


UP TGT Hindi Exam pattern


   विषय        प्रश्न          अंक              समय    
1 . हिंदी      125          500       120 मिनट (2 घण्टे)


नोट - 
1. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।
2. प्रत्येक प्रश्नो के लिए 4 अंक निर्धारित  है।
3. नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
4. परीक्षा का समय 2 घण्टे निर्धारित है।
5. परीक्षा केवल Ofline mode में होगा।


UP TGT Exam Hindi syllabus 


• हिन्दी साहित्य का इतिहास - आदिकाल , भक्तिकाल , रीतिकाल , आधुनिक काल  , भारतेन्दु युग , द्विवेदी युग , छायावाद ,  प्रगतिवाद ,  प्रयोगवाद , नयी कविता ।

• हिन्दी गद्य साहित्य का विकास - निबंध , नाटक , उपन्यास , कहानी , हिन्दी गद्य की लघु विधाएं - जीवनी , आत्मकथा , संस्मरण , रेखा चित्र , यात्रा साहित्य , गद्यकाव्य व्यंग ।

हिन्दी के रचनाकार एवं उनकी रचनाएं - 
प्रमुख रचनाकार , रचनाएं  आदि।

काव्य के भेद - रस , छन्द , अलंकार , शब्दालंकार , अर्थालंकार , काव्य दोष , काव्य गुण ।

हिन्दी की बोलियाॅं - विभाषाएं , शब्द की सम्प्रदा , हिन्दी की ध्वनियाॅं , देवनागरी लिपि मामाकरण , विकास , विशेषताएं , त्रुटि सुधार के प्रयत्न ।

व्याकरण - लिंग , वचन , कारक , संधि , समास , प्रत्यय एवं उपसर्ग , वर्तनी , वाक्य शुध्दिकरण ,  शब्दरूप , पर्यायवाची , विलोम शब्द  , श्रुति समभिन्नार्थक शब्द , वाक्यांश के लिए एक शब्द , मुहावरा , लोकोक्तियां ।
 
संस्कृत साहित्य - संस्कृत के प्रमुख रचनाकार एवं रचनाएं  । 
प्रमुख कवि ( भवभूति , भारवि , माघ , डण्डी , बाणभट्ट , महाकवि कालिदास ) । 
व्याकरण - संधि स्वर व्यंजन एवं विसर्ग , वाक्य प्रयोग , अनुवाद ।


UP TGT Hindi syllabus Download करने के
 लिए - 👉   Click here 


निष्कर्ष - 
दोस्तों उपरोक्त पंक्तियों में हमने UP TGT Hindi syllabus के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप सभी के साथ साझा की है । उम्मीद करता हूं कि आप सभी को UP TGT syllabus Hindi , UP TGT Exam pattern Hindi पर लिखा गया हमारा यह लेख पसंद आया हो , और आप सभी के लिए उपयोगी साबित हो ।  






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.