UP PGT ART Syllabus : बस इतना ही आयेगा यूपी पीजीटी कला परीक्षा 2024 में ।

UP PGT ART Syllabus : बस इतना ही आयेगा , यूपी पीजीटी कला परीक्षा 2024 . 

नमस्कार दोस्तों आज मैं UPSESSB के द्वारा करवाए जाने वाले यूपी पीजीटी (UP PGT) शिक्षक भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली के बारे मे संक्षिप्त रूप से जानकारी देने वाला हूं। अतः जो भी विद्यार्थी आगामी यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं या परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाला है । 

क्योंकि हम इस लेख के माध्यम से यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी तरह की जानकारी जैसे कि UP PGT art syllabus क्या है? UP PGT art Exam pattern क्या है ? UP PGT art syllabus PDF download कहां से करें ? या फिर यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा कितने नम्बर का होता है ? , यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है या नहीं ?  UP PGT Exam कितने अंकों का होता है ?  साझा करने वाले हैं। 


1 . UP PGT ART Exam pattern : 

 • विषय - कला 

 • कुल प्रश्न - 125 

• साक्षात्कार -50 

• विशेष योग्यता - 25

 • कुल अंक- 500

 • समय - 120 मिनट ( 2 घण्टे ) 

 • नकारात्मक अंकन - नहीं 

 • परीक्षा प्रारुप - बहुविकल्पीय 

 • प्रत्येक सही प्रश्न का अंक - 3.4 


2 . यूपी पीजीटी कला पाठ्यक्रम क्या है?

• विश्व की प्रागैतिहासिक चित्रकला के प्रमुख केंद जैसे- अल्टीमीराम  ( स्पेन ), लासकाम्स ( काबुल ) , भोपालन क्षेत्र ( भीमबेटका ), मिर्जापुर ( उत्तरप्रदेश ), होशंगाबाद ( मध्यप्रदेश ) आदि।

• भित्तिचित्रण की परंपराएं , फ्रेस्कों सैकड़ों , अजंता फ्रेस्कों , जयपुर फ्रेस्कों , गोर्धिक चित्रकला का इतिहास ।

• भारतीय लघु चित्रकारी और इसकी प्रमुख उप शैलियां जैसे कोटा-बूंदी ,  मेवाड़ , अलवर , किशनगढ़ । 

• मुगल - अकबर , जहांगीर , शहजहां , पहाड़ कांगड़ा ,  बसौली आदि ।

• कंपनी स्कूल ( पटना कलम ) , बाइजेनटाइन चित्रकला एवं स्टेंनग्लास ।

• पुनरुत्थान एवं चरम पुनरुत्थान कालीन यूरोपीय चित्रकला ।

•  नव शास्त्रीय कला एवं स्वच्छंदवादी चित्रकला ,  प्रभाववाद , उत्तर प्रभाववाद , धनवाद , अभिव्यंजनावाद , अति यथार्थवाद एवं उनके प्रसिद्ध कला एवं चित्रकार ।

• समकालीन चित्रकला ( धाराएं एवं प्रसिद्ध चित्रकार ) ।

• पूर्व पश्चिम की सौंदर्य शास्त्र की तुलनात्मक व्याख्या ।

• रस और सौंदर्य बोध का काल में स्थान ।

3 . यूपी पीजीटी में कितने पेपर होते हैं?

UPSESSB के द्वारा आयोजित यूपी पीजीटी कला परीक्षा में 125 प्रश्नों का एक पेपर होता है । जो की 425 नंबर का होता है । साक्षात्कार के लिए 50 अंक दिए जाते हैं । और विशेष योग्यता प्राप्त विद्यार्थी को अधिकतम 25 अंक दिए जाते हैं । इस तरह से यूपी पीजीटी कला परीक्षा कुल 500 अंकों का हो जाता है । 

Conclusion - 

आज हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी को यूपी पीजीटी कला के पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रणाली के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान किया है । उपरोक्त पंक्तियों में हमने निम्नलिखित बिंदुओं यूपी पीजीटी कला का पाठ्यक्रम क्या है ? यूपी पीजीटी कला का परीक्षा प्रणाली क्या है ?  यूपी पीजीटी में कितने पेपर होते हैं ? के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की है आशा करता हूं आप सभी के लिए यह लेख जरूर उपयोगी सिद्ध होगा । 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने