CSIR UGC NET JUNE 2024 : इस दिन से भरें फॉर्म ।

 CSIR UGC NET JUNE 2024 : इस दिन से भरें फॉर्म । 

नमस्कार दोस्तों IN HINDI MEDIA मे आप सभी का एक बार फिर स्वागत है । आज हम बात करने वाले है CSIR UGC NET JUNE 2024 के अनलाइन फॉर्म के बारे मे जी हाँ अगर आप भी CSIR UGC NET की तैयारी कर रहे हैं तो आप के लिए ये आर्टिकल बहुत ही उपयोगी होने वाला है । 

CSIR UGC NET JUNE 2024 : इस दिन से भरें फॉर्म ।


1 . NTA CSIR NET JUNE 2024 EXAM :

Important dates -

  • Application begin - 01/05/2024
  • Last date - 21/05/2024
  • Correction date - 25 to 27 may 2024
  • Exam date - 25 to 27 June 2024 
  • Admit card -  Before Exam

Application fee - 

  • General / EWS : 1150/-
  • OBC : 600/-
  • ST/SC : 325/-
pay the fee through debit card / credit card / net banking / UPI only . 

Age limit : 

as on 01/06/2024 
  • maximum Age : 28 year for JRF only
  • No Age limit for lectureship (LS) / Assistant Professor 

2 . सीएसआईआर यूजीसी नेट से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल :-

  1. सीएसआईआर और यूजीसी नेट में क्या अंतर है? 
  2. सीएसआईआर नेट के लिए कितने अंक चाहिए? 
  3. सीएसआईआर नेट की फीस क्या है?
  4. सीएसआईआर नेट में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
  5. CSIR में कितने पेपर होते हैं?
  6. क्या नेट में नेगेटिव मार्किंग होती है?
  7. यूजीसी नेट साल में कितनी बार होता है?

1 . सीएसआईआर और यूजीसी नेट में क्या अंतर है? 

बात करें सीएसआईआर और यूजीसी नेट में अंतर की तो इसमे कोई मुख्य अंतर नहीं है । यूजीसी नेट परीक्षा कला व वाणिज्य वर्ग के अभ्यर्थीयों के लिए आयोजित की जाती है जबकि सीएसआईआर नेट परीक्षा केवल विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है । 

2 . सीएसआईआर नेट के लिए कितने अंक चाहिए?

सीएसआईआर नेट के लिए न्यूनतम अंक श्रेणीवार निर्धारित किए गए हैं / जो की निम्नलिखित है 
  • सामान्य , EWS , ओबीसी वर्ग के लिए  35% अंक पाना अनिवार्य है । 
  • एससी , एसटी , पीडबल्यूडी वर्ग के लिए 25% अंक अनिवार्य है । 

3 . सीएसआईआर नेट की फीस क्या है?

सीएसआईआर नेट के आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं 
  • सामान्य वर्ग - 1150 रुपये 
  • ओबीसी वर्ग - 600 रुपये 
  • एससी , एसटी वर्ग - 325 रुपये 
  • पीडबल्यूडी वर्ग - कोई फीस नहीं 

4 . सीएसआईआर नेट में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

सब्जेक्ट की बात की जाए तो सीएसआईआर नेट परीक्षा मे 5 विषय होते हैं अभ्यर्थी योग्यता अनुसार इनमे से किसी भी विषय मे परीक्षा दे सकते हैं । 
  • रासायनिक विज्ञान 
  • जीव विज्ञान 
  • भौतिक विज्ञान 
  • गणित 
  • पृथ्वी , महासागर , वायुमंडलीय ग्रह विज्ञान 

5 . CSIR में कितने पेपर होते हैं?

सीएसआईआर नेट मे केवल एक पेपर ही होता है । 

6 . क्या नेट में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नेट परीक्षा मे प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं इसमे नकारात्मक अंकन का प्रभाव नहीं है । 

7 . यूजीसी नेट साल में कितनी बार होता है?

यूजीसी नेट व सीएसआईआर नेट परीक्षा साल मे दो बार आयोजित की जाती है जो की जून व दिसंबर मे होती है । 

UGC CSIR official website - click here 

अब आपका (In Hindi Media) फेसबुक पर भी उपलब्ध है । अगर आप शिक्षा व जॉब से सम्बन्धित खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमसे Facebook page पर भी जुड़ सकते हैं । 
📎 Link - click here


conclusion -

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने CSIR UGC NET JUNE 2024 के परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी है हमने इस लेख के माध्यम से  सीएसआईआर और यूजीसी नेट में क्या अंतर है?  सीएसआईआर नेट के लिए कितने अंक चाहिए?  सीएसआईआर नेट की फीस क्या है? सीएसआईआर नेट में कितने सब्जेक्ट होते हैं? CSIR में कितने पेपर होते हैं? क्या नेट में नेगेटिव मार्किंग होती है? यूजीसी नेट साल में कितनी बार होता है? जैसे प्रश्नों का जवाब दिया है । आशा करता हूँ की यह आप के लिए उपयोगी सिद्ध हो । 

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.