नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एकबार फिर से In Hindi Media में जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस ब्लॉग के माध्यम से शिक्षा व रोजगार से संबंधित नई-नई जानकारियां आप सभी के साथ साझा करता रहता हूं । इसी क्रम में आज हम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबंधित खबर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूं। जिसमें हम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्सेज के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं । हम इस लेख के माध्यम से Allahabad University Certificate course kya hai ? , Allahabad University मैं कौन-कौन से सर्टिफिकेट कोर्स हैं ? , Allahabad University Certificate कोर्स मे एडमिशन कैसे लें ? आदि प्रश्नों के बारे में बताने वाले हैं।
1 . Allahabad University : certificate course क्या है ?
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने New Education Policy NEP के अंतर्गत skill based certificate program लॉन्च किया है । जो कि लगभग 15 हफ्ते तक का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है
इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा व रोजगार परक शिक्षा देने के लिए यह प्रोग्राम लॉन्च किए गए हैं । इस प्रोग्राम से संबंधित संपूर्ण जानकारी आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।
2 . Allahabad University मैं कौन-कौन से नये सर्टिफिकेट कोर्स हैं ?
Indian Culture and Heritage
Computer Application
Health, Hygiene, Nutrition and Yoga
Basic Electronics
Artificial Intelligence
Medicinal Plants
Discoveries in Science & Technology
Foreign Languages: French, German,
Arabic, Mandarin, Russian
Basic Principles of the Indian Constitution
Language Proficiency & Personality Development
Financial Investment Strategies
Music (Sitar)
Music (Tabla)
Mental Health
Bakery and Confectionary Techniques
Floristry Art
Embroidery Skills: Hand to Digital
Dress Designing
उपर्युक्त सभी तरह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में 5 अगस्त 2024 से एडमिशन शुरू हो जाएगा अगर आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप प्रवेश भवन जाकर संपर्क कर सकते हैं।
3 . Certificate programs fee :
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत लॉन्च किए गए सभी तरह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स की फीस मात्र ₹5000 है । जोकि एडमिशन लेते समय संपूर्ण फीस एक बार में जमा की जाएगी ।
महत्वपूर्ण लिंक्स -
अब आप Pinterest पर आप हमारे द्वारा संचालित किया जाने वाला IN HINDI MEDIA का हर एक पिन और बोर्ड देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर फॉलो कर सकते हैं ।
Google News पर सबसे पहले update पाने के लिए आप IN HINDI MEDIA के page को फॉलो कर सकते हैं ।
निष्कर्ष :
उपर्युक्त लेख में हमने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के द्वारा लांच किए गए सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की है । अतः मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई सभी तरह की जानकारी आप लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध हो ।
Tags:
Education