TGT History Syllabus in Hindi : यूपी टीजीटी इतिहास परीक्षा पाठ्यक्रम

TGT History Syllabus in Hindi : यूपी टीजीटी इतिहास परीक्षा पाठ्यक्रम




नमस्कार दोस्तों In Hindi Media आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है । अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और UP TGT की तैयारी कर रहे हैं तो आप सही जगह पर है, क्योंकि हम इस लेख में UP TGT history syllabus 2024 , UP TGT history Exam pattern 2024 को लेकर गहन चर्चा करने वाले हैं । और UP TGT Exam क्या है ? UP TGT Exam कितने नम्बर का होता है ? इस परीक्षा में Negative Marking होता है कि नहीं ? जैसे अनसुलझे विषयों पर बात कर इन विषयों को स्पष्ट करने वाले हैं । 

1 . UP TGT history exam pattern 2024


विषय             प्रश्न           अंक           समय
इतिहास          125           500           2 घण्टे

नोट -
• सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
• प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
• ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है ।
• समय सीमा 2 घण्टे निर्धारित है ।
• सभी प्रश्न करना अनिवार्य है ।

2 . UP TGT history syllabus ( यूपी टीजीटी परीक्षा इतिहास पाठ्यक्रम ) 


( क ) प्राचीन इतिहास - 

पुरा एतिहासिक संस्कृतियां - पूर्व पाषाण युग , मध्य पाषाण युग , नव पाषाण युग , इनकी प्रमुख विशेषताएं ।
• प्राचीन युग - सिन्धु घाटी सभ्यता , इनकी प्रमुख विशेषताएं  । 
• वैदिक काल - पूर्व वैदिक काल , उत्तर वैदिक काल , राजनीतिक , सामाजिक , धार्मिक एवं आर्थिक जीवन।
• धार्मिक आन्दोलन - जैन धर्म , बौद्ध धर्म , भागवत धर्म और शैव धर्म ।
• मौर्य काल राजनीतिक इतिहास , समाज एवं संस्कृति।
• गुप्त राजवंश - राजनीतिक इतिहास , समाज एवं संस्कृति ।
• चोल राजवंश , प्रशासन । 



( ख ) मध्यकालीन इतिहास -


 भारत में इस्लाम का आगमन एवं प्रभाव , आक्रमण एवं प्रभाव । 
• दिल्ली सल्तनत की स्थापना , कुतुबुद्दीन ऐबक का योगदान , इल्तुतमिश का मूल्याकंन , बलबन का जीवन चरित्र और उपलब्धियां , अलाउद्दीन खिलजी की उपलब्धियां  ।
• तुगलक वंश - ग्यासुद्दीन तुगलक , मोहम्मद बिन तुगलक , फिरोजशाह तुगलक , तैमूर का आक्रमण बहमनी साम्राज्य , सैय्यद एवं लोदी वंश ।
•  मुगल वंश - बाबर , हुमायूं , अकबर , जहांगीर , शाहजहां और औरंगजेब । 

( ख ) आधुनिक इतिहास -

• आधुनिक भारत ( 1858 - 1950 ) 
• 1857 ई० में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के कारण , स्वरूप एवं परिणाम , 
• 19 वीं शताब्दी में भारतीय पुनर्जागरण तथा सामाजिक धार्मिक आन्दोलन , 
• राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गांधी का योगदान ।
• स्वतंत्रता की प्राप्ति तथा विभाजन के बाद का भारत ( 1950 ई० तक ) ।  


निष्कर्ष - 

 इस लेख में हमने इतिहास के पाठ्यक्रम को लेकर विस्तार से अध्ययन किया और UP TGT history syllabus के प्रत्येक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला है । अतः जो भी विद्यार्थी UP TGT परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए यह अतिआवश्यक हो जाता है कि वह अपने विषय से संबंधित पाठ्यक्रम को स्पष्ट रूप से जान लें । जिससे उन्हें आगामी परीक्षा में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े । 


UP TGT history syllabus PDF download - click here







Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.