UP TGT Urdu syllabus & Exam pattern: बदल गया यूपी टीजीटी परीक्षा का पाठ्यक्रम नया पाठ्यक्रम यहां देखें।


नमस्कार दोस्तों In Hindi Media आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है । अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और UP TGT की तैयारी कर रहे हैं तो आप सही जगह पर है, क्योंकि हम इस लेख में UP TGT Urdu syllabus 2024 , UP TGT Urdu Exam pattern 2024 को लेकर गहन चर्चा करने वाले हैं । और UP TGT Exam क्या है ? UP TGT Exam कितने नम्बर का होता है ? इस परीक्षा में Negative Marking होता है कि नहीं ? जैसे अनसुलझे विषयों पर बात कर इन विषयों को स्पष्ट करने वाले हैं । 

1. UP TGT Urdu Exam Pattern ( यूपी टीजीटी परीक्षा प्रणाली ) 


विषय        प्रश्न           अंक           समय
  उर्दू          125           500           2 घण्टे

नोट -
• सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
• प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
• ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है ।
• समय सीमा 2 घण्टे निर्धारित है ।
• सभी प्रश्न करना अनिवार्य है ।

2. UP TGT Urdu Exam syllabus ( यूपी टीजीटी उर्दू पाठ्यक्रम )


• उर्दू जबान की मुखतसर तारीख (पैदाइश और तरक्की)
• दिल्ली और लखनऊ के दबिस्तान उर्दू शायरी के 

• इर्तिका, उर्दू अस्नाफे नजम - ओ नस्त्र ( नावेल , दास्तान , अफसाना , ड्रामा , गजल , कसीदा , मंसनवी , नज़्म गर्सिमा )  

• तरक्की गसन्द तहरीक ( इब्तिवा और इर्तिका ) 

• मशहूर किताबें , बाग - ओ बहार , फसान ए अज़ाइब, फसान ए आज्गद , शेरूल , अजग , मुकद्दम - ए - अनीस - ओ - दबीर , हजारी श्महरी।

• मशहूर मुसन्निफीन , श्मदूर - मीर अम्मन , रजब अली बेग , सुरूर सर सय्यद , अबुल कलाम आजाद , मौलाना मुहम्मद हुसैन ।

•  आजाद , मीर , मोबिम , इकबाल , चकवस्त , अकबर इलाहाबादी , फिराक , फेज , कबाइद जमाना ।

• ( माजी , हाल , मुस्तकार्बिल ) , तजकीर -ओ- तानीस , जमा वाहिद , तशबीह , इस्तेआरा, तजनीश , इस्म , सिफत ।
• जमीर , फैल , हुनतालीन , तज़ाद , लफ - ओ - नएर , मुहावरे और कहावतें , जदीद दौर के मशहूर शायर और अदीब ,
• अख्बारात , रिसाले , अफसानानिगार , मावेलनिमार ।

UP TGT Urdu syllabus PDF download - click here

निष्कर्ष - उपरोक्त पंक्तियों में हमने यूपी टीजीटी उर्दू के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी है। अगर आप यूपी टीजीटी उर्दू का पाठ्यक्रम पीडीएफ रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई यूपी टीजीटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं । और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए In Hindi Media को फॉलो करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.