UP TGT Sanskrit syllabus : UP TGT Sanskrit Exam pattern & Syllabus PDF download











नमस्कार दोस्तों In Hindi Media आप सभी एक बार फिर से स्वागत है । अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और UP TGT की तैयारी कर रहे हैं तो आप सही जगह पर है, क्योंकि हम इस लेख में UP TGT Sanskrit syllabus , UP TGT Sanskrit Exam pattern को लेकर गहन चर्चा करने वाले हैं । और UP TGT Exam क्या है ? UP TGT Exam कितने नम्बर का होता है ? इस परीक्षा में Negative Marking होता है कि नहीं ? जैसे अनसुलझे विषयों पर बात कर इन विषयों को स्पष्ट करने वाले हैं । 

1 . UP TGT Sanskrit Exam pattern - 


   विषय        प्रश्न        अंक               समय    
• संस्कृत      125       500     120 मिनट (2 घण्टे)

विशेष - 
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
• ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है ।
• समय सीमा 2 घण्टे निर्धारित है ।
• सभी प्रश्न करना अनिवार्य है ।

UP TGT Sanskrit syllabus PDF download करने के लिए उ० प्र० शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की official website पर जाएं - click here


2 . UP TGT Sanskrit Exam syllabus - 


1 . गद्य - पद्य एवं नाटक - 


• अधोलिखित, ग्रंथों के निर्धारित अंकों के आधार पर शब्दार्थ , सूक्तियां ।
• शब्दों की व्याकरणात्मक टिप्पणी
•चरित्र चित्रण तथा ग्रन्थकर्ता का परिचय  
• कादम्बरी ( शुकनासोप्रदेश मात्र ) 
• शिवराज विजयम् ( प्रथम नि: श्र्वास ) 
• किरातार्जुनीयम ( प्रथम सर्ग ) 
• मेघदूतम ( सम्पूर्ण ) 
• नीतिशतकम ( सम्पूर्ण ) 
• अभिज्ञान शाकुन्तलम ( चतुर्थ अंक ) 
• उत्तर रामचरितम ( तृतीय अंक ) 

2 . व्याकरण - 


डॉ० बाबू राम सक्सेना कृत " संस्कृत व्याकरण प्रवेशिका " के आधार पर सन्धि , समास , कारक।

• प्रत्याहार का परिचय , अकारान्त , इकारान्त , उकारान्त  ऋकारान्त , पुल्लिंग , स्त्रीलिंग , नपुंसक लिंग ।

• शब्दों का रूप -  सवे , यत् , किम् , युष्मद्  , इदम् , अस्मद्  , अयम्  , सर्वनामो के रूप ।

• एक से सौ तक की संख्या का संस्कृत शब्दों का ज्ञान ।

• धातु रूप का ज्ञान - भू , गम्  , पठ्  , पा , लग्  , हन , दुह , दा , भी , दिव , जनि  , तुद , रथ , प्रच्छ , बू , चूर  धातुओं के लट् , लोट , लड़ , लद , विधिलिंग लकार ।

• संस्कृत सुभाषित एवं सूक्तियों का परिज्ञान , वाक्य परिवर्तन और अशुद्धि परिमार्जन।

• प्रशिक्षणात्मक संस्कृत प्रशिक्षण की दृष्टि से व्याकरण , अनुवाद , पद्य आदि की पाठन विधियों का सामान्य परिचय ।


निष्कर्ष - उपरोक्त पंक्तियों में हमने UP TGT Exam pattern Sanskrit और UP TGT Exam syllabus Sanskrit के विषय में संक्षिप्त विवरण दिया है जिसमें हमने गद्य , पद्य एवं नाटक व व्याकरण सम्बंधित पाठ्यक्रम का पूरा विवरण दिया है। आशा है कि आप सभी को हमारा यह लेख पसंद आया हो और आप सभी के लिए उपयोगी सिद्ध हो ।

 




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.